भाई दूज का त्योहार कार्तिक मास की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है |यह दिवाली का पांचवा त्यौहार होता है | इस दिन भाई अपने बहन के यहां जाते हैं | जैसे राखी पर बहाने भाई के यहां आती रहने अपने भाइयों को अपने हाथ से बना भगवान खिलाती है |और इस अवसर पर भाई अपनी बहनों को उनकी बहन की पसंद का तोहफा देते हैं |और भाई से आशीर्वाद लेते हैं प्यार लेते हैं |इस शुभ अवसर पर आप अपनी बहन को प्यारी-प्यारी शायरी और पंक्तियां भेज सकते हैं |
भाई दूज पर प्यारे संदेश बहन के लिए-
तुम्हारा साथ मेरे लिए बड़ी ताकत है तुम हो तो मेरे जीवन में रंग है खुशियां हैं प्यार पाल हैं मेरी प्यारी बहन हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहना जैसे अभी यह एसएमएस पढ़ कर मुस्कुरा रही हो |
मेरी प्यारी बहना इस बार में आ नहीं पाया , भाई दूज के खास मौके पर तुम्हारे लिए ढेर सारा आशीर्वाद प्यार और एक प्यारा सा गिफ्ट भेज रहा हूं |
लक्स जैसी खुश्बू हमाम ,में कहां आप जैसी बहन पूरे हिंदुस्तान में कहां |
या खुदा तेरी अदालत में मेरी जमानत रखना मैं रहूं या ना रहूं मेरी बहन को सलामत रखना |
चलती है साइकिल उड़ती है धुल मेरी बहन के हाथ में मुस्कुराता हुआ फूल |
प्यार संदेश भाई के लिए –
प्यारे भाई प्यारे दोस्त मेरे बचपन के दोस्त तुम खुश रहो मस्त रहो व्यस्त रहो और अपनी बहन को हर बार गिफ्ट भेजते रहो |
भाई दूज का त्यौहार है भाई बहन के रिश्ते का इजहार है हम सब मिलकर इस दिन को बनाते हैं और खास खुशियों से भरे पल बिताते हैं हैप्पी भाई दूज मेरे प्यारे भाई |
–