दोस्तों ,25 दिन पहले इसराइल पर ईरान ने मिसाइल अटैक किया था और एयर डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया था |कुछ मिसाइल ईरान में गिरी थी | और कुछ एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक ली थी | आखिर सभी के मन में यही सवाल था कि ईरान के मिसाइल अटैक करने के बाद भी इसराइल अभी तक खामोश क्यों है |तो दोस्तों इस सवाल का जवाब अब हम सभी को मिल गया है |इसराइल ने ईरान पर कई रॉकेट लगे हैं ,और इजराइल का टारगेट ईरान की आम पब्लिक ना होते हुए वहां के हवाई अड्डे से ने ठिकाने हैं |
इजराइल-ईरान युद्ध का असर आर्थिक और सामाजिक रूप से-
इस युद्ध का असर आर्थिक और सामाजिक रूप से भी देखने को मिला है इसराइल और ईरान दोनों ने अपने एयर स्पेस को बंद कर रखा है| आम जनता के लिए फ्लाइट्स बंद है ना इजराइल से कोई फ्लाइट जा रही है ना ही ईरान से कोई फ्लाइट आ रही है इस तरह आर्थिक रूप से दोनों की ही परिस्थितियों खराब है |
दोस्तों, इजरायल के लोकल न्यूज़ की माने तो 1000 से अधिक f35 फाइटर जेट ने इस युद्ध में इस्तेमाल किया गया यह सभी फाइटर जेट ईरान रडार में प्रवेश किया और बम बरसाया है कम दूरी वाले फाइटर जेट , 1800 से 2000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दुश्मन के इलाके में घुसे और वहां पर बम बरसा है |