रोहित शेट्टी ने सिंघम 3 की सफलता के बाद अपनी आने वाली नई फिल्मों की भी घोषणा कर दिए और जैसा कि सभी जानते हैं कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन के बीच जो भी पिक्चर हुई है वह लगभग सभी सफल हुई है |गोलमाल 3 का अनाउंसमेंट करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा है जल्दी गोलमाल सीरीज पर कड़ी मेहनत करेंगे और एक धमाकेदार पिक्चर लेकर आएंगे गोलमाल 3 के साथ-साथ उनकी पाइपलाइन में अन्य पिक्चर अभी शामिल है |जैसे शैतान 2 ‘दृश्यम 3’इन्हें भी लाने की रोहित शेट्टी की योजना है |
अजय देवगन ने भी एक इंटरव्यू में कहा है कि शैतान 2 इस समय लिखी जा रही है |और एक टीम ‘दृश्यम 3 पर काम कर रही है | और इसी के बाद आजाद फिल्म में अपने भांजे अमन देवगन के साथ नजर आएंगे जो की एक बहुत ही अच्छा प्रोजेक्ट हो सकता है |
सिनेमा की बदलती दिशा-
रोहित शेट्टी की फिल्म में एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी का मिश्रण होता है | जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आता है |अब उनके गोलमाल 3 और पुलिस यूनिवर्स के बीच संतुलन बनाने की योजनाएं दोनों ही फिल्मों के सीरीज में अजय देवगन का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा उनकी परफॉर्मेस को दर्शक हमेशा पसंद करते हैं |