दोस्तों टाटा मोटर्स ने अपनी नई गाड़ी टाटा पंच ईवी, भारत के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उभरता हुआ विकल्प बनी है यह हमारे रतन टाटा जी की कार है जैसा कि हम सब जानते हैं कि टाटा की हर कार मज़बूत और लंबी दूरी तक चलने वाली होती है और इसकी सेफ्टी रेटिंग भी बहुत अच्छी होती है |
इस फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है इसके अलावा भारत अन्केप क्रैश टेस्ट में इसे यह रेटिंग मिलना टाटा की सुरक्षा के प्रति ट्रस्ट पैदा करता है |
credit-www.tatamotors.com
सेफ्टी फीचर्स और परफॉर्मेंस-
टाटा पंच ईवी में बहुत अच्छे सुरक्षा फीचर दिए गए हैं जो इसे एक सुरक्षित कार बनाता है दुर्घटना के समय 6 एयरबैग का सेटअप दिया गया है, जो भी किसी भी दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा प्रदान करता है यह एयरबैग एक्सीडेंट के समय इंपैक्ट से बचाते है | इसके अंदर एक बहुत अच्छा फीचर है 360 डिग्री कैमरा फीचर जो ड्राइवर को पूरी गाड़ी के चारों ओर का नजारा दिखाने में मदद करता है ,जिससे ड्राइवर आसानी से गाड़ी को पार्क कर सकता है और बहुत ट्रैफिक वाली जगह में गाड़ी चलाना आसान हो जाता है |
दोस्तों इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ( ESC) सिस्टम मिलता है यह सिस्टम को अचानक मुड़ना और अचानक ब्रेक लगने की स्थिति में संतुलित करता है इसके अलावा इसके अंदर इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर है जो गाड़ी को अचानक ढलान पर या चढ़ाई पर नियंत्रित रखता है |
बैटरी और चार्जिंग-
टाटा पंच ईवी में दो बैटरी के विकल्प हमें मिल जाते हैं एक होता है 25 किलो वाट का और एक 35 किलो वाट का बड़ी बैटरी लंबी ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है ,एक बार चार्ज करने पर हम 315 किलोमीटर तक इस कार से आसानी से जा सकते हैं इन बेटियों को चार्ज करने के लिए हमें डीसी और एक चार्जर उपलब्ध होते हैं डीसी फास्ट चार्जर की मदद से हम बैटरी को 56 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है ||वही एक चार्जर के द्वारा हम 3.6 घंटे में 10 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है |
कीमत और उपलब्धता –
दोस्तों टाटा पंच एव की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए से 15.49 लाख रुपए तक है 15.49 इसका टॉप वैरियंट होता है |
डिस्प्ले की बात की जाए तो इसका एक इसमें एक बहुत बड़ा डिस्प्ले में दिखाई देता है जिसकी साइज 10.25 इंच का फूल डिजिटल डिसप्ले दिया गया है ,इसडिस्प्ले के माध्यम से हम नेविगेशन स्पीडोमीटर बैटरी स्टेटस को आसानी से देखा जा सकता है|
इसके अलावा लेदर की सीट, मूड लाइट्स, एयर प्यूरीफायर(Aqi) की एक डिस्प्ले शामिल होता है |
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार कितने किलोमीटर चलती हैं ?
एआरएऑय द्वारा दवा किया गया 378 किलोमीटर का चलती हैं
2024 में पंच का भाव क्या है
2024 में पंच की कीमत 6.13 रूपए से 10 लाख रूपए तक है